Connect with us

नैनीताल

नैनीताल– सर्वोदय सेवा समिति द्वारा “बाइस भाई बफौल”नृत्य नाटिका का किया गया सुंदर मंचन

नैनीताल। मल्लीताल स्थित ओपन एयर थिएटर में सोमवार को सर्वोदय सेवा समिति नैनीताल द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से “बाइस भाई बफौल”नृत्य नाटिका का सुंदर मंचन किया गया। तथा संस्था के अध्यक्ष आनंद मेहरा ने नृत्य नाटिका व उत्तराखंड की संस्कृति लोकगीत व लोकनृत्य के बारे में लोगों को जानकारी दी।
बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश आर्य व विशिष्ट अतिथि एचएसराणा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान सबसे पहले कलाकारों द्वारा ओ नंदा-सुनंदा तू दैण है जाए.. वंदना व भुवन कुमार तथा मदन सुयाल द्वारा कुमाउंनी गीत गाया गया तो वही कुमाउंनी गीत रंगील भाना वे.. और झोड़ा छपेली नृत्य और प्रसिद्ध क्रीम पौडरा कुमाउंनी गीतों पर किए गए मनमोहक नृत्य ने थिएटर में मौजूद सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन दिलावर सिराज, जबकि निर्देशन आनंद सिंह मेहरा,नृत्य निर्देशन किशन लाल, संगीत अजय कुमार, नीरज डालाकोटी, पूजा प्रसाद , अजय कुमार , धीरज आर्य, भुवन कुमार, पवन कुमार, नीरज डालाकोटी, रक्षित टम्टा, हिमांशु, आशिष, रितिक
टम्टा, लक्ष्मण, चन्द्र प्रकाश पूजा, सुनीता, सोनी, प्राची ने अपना योगदान दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल