Connect with us

नैनीताल

नैनीताल– देर रात तक चले जश्न के बाद लोगों ने सुबह ईश्वर का आशीर्वाद लेकर की अपने नव वर्ष की शुरूआत

नैनीताल- सरोवर नगरी में इस नव वर्ष पर पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिली। देर रात से ही शहर के एंट्री पॉइंट्स में वाहनों की कतारें लगी रहीं। देश के विभिन्न राज्यों से पहुचें पर्यटकों ने देर रात तक नए साल का जश्न मनाया देर रात तक लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई देते रहे। वहीं जिसके बाद सुबह होते ही पर्यटक समेत स्थानीय लोग अपने नव वर्ष की शुरूआत से पहले मां नैना देवी समेत नगर के अन्य धार्मिक स्थलों में आशीर्वाद लेने पहुंचे। वहीं घोड़ाखाल, कैंची मंदिर, हनुमान गढ़ी, नयना देवी मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों में भक्तों की भारी भीड़ रही।
जिसके बाद लोगो ने विभिन्न पर्यटक स्थलों में जमकर मौज मस्ती की वहीं खूब खरीददारी भी की। जिससे स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए।
हालंकि शहर में थर्टी फर्स्ट पर ही पर्यटकों का आना शुरु हो गया था लेकिन न्यू ईयर आते आते भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे।
वही शाम तक वापस लौटने वाले पर्यटकों के साथ ही शहर पहुँचने वाले पर्यटकों का दौर जारी रहा। ऐसे में नव वर्ष पर बेहतर कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। नैनीताल पहुँचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया किया। सुबह से ही शहर के पंत पार्क, भोटिया मार्केट, रोप वे, माल रोड, हिमालय दर्शन, टिफिन टॉप, स्नो व्यू, जू समेत अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आए।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल