उत्तराखंड
*उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: इस नेता का भाजपा से इस्तीफा, कांग्रेस ने दिया टिकट*
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए टिकट वितरण ने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
चम्पावत जिले के बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष के भाजपा से प्रबल दावेदार विजेंद्र कुमार ने टिकट न मिलने पर शनिवार रात भाजपा से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पास बनबसा में कोई मजबूत चेहरा नहीं था, और भाजपा से सेंध लगाने की उसकी योजना पहले से ही तैयार थी। अब कांग्रेस ने भाजपा से आए इस उम्मीदवार को टिकट देकर सियासी हलचल मचा दी है। वहीं, टनकपुर में कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है।
चंपावत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कठायत की पत्नी नीमा कठायत, लोहाघाट में गिरधर सिंह अधिकारी और बनबसा में विजेंद्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है।