उत्तराखंड
*नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्यवाही, चरस तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी को किया नाकाम*
उत्तराखंड में चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर नैनीताल पुलिस जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में भीमताल पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात), सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी भवाली और थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा की गई सघन चेकिंग के दौरान एक युवक को 206 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में भारतीय नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पवन दुम्का, जो पहले भी चरस तस्करी और अन्य अपराधों में लिप्त था, इससे पहले भी जेल जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी:
अभियुक्त: पवन दुम्का (पुत्र हीरा बल्लभ दुम्का), निवासी खैरोला पंत, भीमताल (उम्र 26 वर्ष)
पुलिस टीम:
उ0नि0 गगनदीप सिंहका0 जीवन कुमारका0 नरेश परिहारउ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा (थाना भीमताल)