उत्तराखंड
*नैनीताल: कांग्रेस से पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के समर्थन में रैली*
नैनीताल। कांग्रेस ने नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में मल्लीताल बाजार में एक विशाल रैली निकाली और जनसंपर्क किया। रैली में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकजुट होकर डॉ. खेतवाल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
रैली से पूर्व कांग्रेस की सेवा समिति भवन, मल्लीताल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कांग्रेसजनों से एकजुट होकर चुनावी अभियान में भाग लेने की अपील की और डॉ. खेतवाल की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने डॉ. खेतवाल की समाज के हर वर्ग में स्वीकार्यता पर बल दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस को निर्णायक जीत मिलेगी। पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और हमें पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ चुनावी मुकाबला करना है।
बैठक में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व दर्जा मंत्री डॉ. रमेश पांडे, व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन नेगी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट, और कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद सेवा समिति भवन से एक विशाल जनसंपर्क रैली निकाली गई, जो मस्जिद चौराहा, गाड़ी पड़ाव होते हुए मल्लीताल बाजार तक पहुंची। रैली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखने को मिला। बड़े पैमाने पर जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं में जीत का भरोसा और भी मजबूत हुआ।