Connect with us

नैनीताल

शुभ सोसायटी ने नारायण नगर के संवेदनशील क्षेत्र में पौधरोपण किया,ताकी पहाड़ी को मजबूती मिल सके

नैनीताल। सरोवर नगरी के नारायण नगर क्षेत्र में  शुभ सोसायटी द्वारा भूस्खलन क्षेत्र में पौधरोपण किया गया, जिससे भूस्खलन की रोकथाम हो सके। नारायण नगर क्षेत्र में बारिश के मौसम में अक्सर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने की समस्या बनी रहती, जिसकी रोकथाम हेतू हुए समाजसेविका कविता गंगोला के नेतृत्व में शुभ सोसायटी नैनीताल के प्रतिनिधियों द्वारा नारायण नगर की पहाड़ी में यशपाल रावत के सौजन्य
से घिगारू , किल्मोड़ा और सेजवान आदि के पौधे लगाए गए जिससे भूस्खलन को कुछ हद तक कम किया जा सके , पौधरोपण कार्यक्रम में सावि नेगी,नारायण नगर के वार्ड सभासद भागवत सिंह रावत , दिव्या बरगली, नेहा बोरा ,ईश्वरी दरियाल, कृपाल सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल