उत्तराखंड
*नैनीतालः भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट का जनसंपर्क, लोगों ने बताई समस्याएं*
नैनीताल। भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने शनिवार को पहले रूकुट कंपाउंड, धूप की कोठी, हंस निवास, निशांत स्कूल, पिलग्रिम लॉज , दीना लॉज, न्यू पवेलियन, अमरालय होटल, पुराना इनकम टैक्स ऑफिस, गार्डन हाउस, पोस्ट ऑफिस आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को कई समस्याएं बताई जा रहीं हैं। प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से पूरे नगर में घर– घर जाकर लोगों से मिल रही हैं तथा लोगों से उन्हें सहयोग मिल रहा है। शनिवार को भ्रमण के दौरान उनके साथ भाजपा नेता अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया, विक्रम रावत, मंजू रौतेला, भारती शाह, हरीश राणा, भूपेंद्र बिष्ट, विशाल शाह, संतोष कुमार, मनोज कुमार, ललित ढैला, लाल सिंह बिष्ट,प्रकाश नौटियाल, अभिताभ शाह, मधु बिष्ट, कंचन जोशी, , सुनीता,बिनीता पांडे ,दीपिका बिनवाल,प्रेमा अधिकारी,रीना मेहरा,नीरू साह,रेखा जोशी,राधा खोलिया, भावना बिष्ट,सन्तोष साह ,दीप चन्द्र पांडे,अरूण कुमार, प्रदीप पांडे,कमर खान,शोभा आदि उपस्थित रहे।