उत्तराखंड
*हादसे से बाल-बाल बची उत्तराखंड रोडवेज की बस, महिला यात्री घायल*
उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, परिवहन निगम की एक बस अचानक ब्रेक फेल हो गए। लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा दिया। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटक गई। बस में दर्जनभर से अधिक यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हालांकि, एक महिला यात्री को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना में तीन बाइक और एक फल से भरा रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यह घटना शनिवार की देर शाम के समय रामनगर के नेशनल हाईवे-309 पर रामनगर-काशीपुर मार्ग पर कोतवाली के पास हुई। रामनगर डिपो की बस उधमसिंह नगर के जसपुर जा रही थी, जब अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बस का नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और बस की चपेट में आने से तीन बाइक और एक रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
बस चालक के अनुसार, यह हादसा गियर पाइप में लीक होने के कारण हुआ, जिसके चलते ब्रेक फेल हो गए। इस दुर्घटना में एक महिला यात्री को मामूली चोट आई, जिसे तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बस को किनारे खड़ा किया और यातायात को सुचारू किया। परिवहन निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, और बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।