Connect with us

उत्तराखंड

*प्रयागराज महाकुंभ के लिए काठगोदाम से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, ये है समय*

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ जुटने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन की शुरुआत 12 जनवरी से होगी, और इसे इज्जत नगर रेल मंडल द्वारा संचालित किया जाएगा।

स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी
रेल प्रशासन ने 05312 और 05311 काठगोदाम-झूसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी के संचालन के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन 12, 27 जनवरी और 1, 10, 24 फरवरी 2025 को काठगोदाम से दोपहर 13:50 बजे रवाना होगी और यात्रा के दौरान कई प्रमुख शहरों, जैसे हल्द्वानी, लालकुआं, किच्छा, गोरखपुर, वाराणसी, मऊ आदि से होकर झूसी पहुंचेगी।

वापसी यात्रा 13, 28 जनवरी, 2, 11 और 25 फरवरी को झूसी से 15:00 बजे शुरू होगी। यह ट्रेन बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ, भटनी, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, हल्द्वानी और काठगोदाम होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए सुविधाएं
इस विशेष ट्रेन में कुल 16 अनारक्षित कोच होंगे, जिनमें 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के और 02 एस.एल.आर.डी. कोच शामिल होंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। महाकुंभ मेले के दौरान अधिकतम यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रेन सेवा श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड