Connect with us

नैनीताल

अनुसूचित जाति के दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने के मामले में सीएम से कार्यवाही की मांग

शिल्पकार सभा ने ग्राम थला तड़ियाल मौडाली सल्ट ब्लाक जिला अल्मोड़ा में अनुसूचित जाति के दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने को लेकर नैनीताल एडीएम के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। शिल्पकार सभा ने इस घटना की कड़ी निंदा की साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की अपील की है। महामंत्री रमेश चन्द्रा ने कहा है सल्ट ब्लाक में हुई इस घटना को अनुसूचित जाति समाज सहन नही करेगा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नही मिलेगी तो अनुसूचित समाज सड़को पर उतर कर आन्दोलन करेगा। उन्होंने कहा कि अभी किसी भी अनुसूचित जाति के किसी भी विधायक ने इस घटना की न तो विरोध किया है न ही इसकी निंदा की है जो कि एक चिंतनीय विषय। जो लोग आरक्षित सीट से चुनकर गए उन लोगो को तो इसकी निंदा करनी चाहिए था। आज ज्ञापन देने में के एल आर्य, संजय कुमार संजू कैलाश आगरकोटी, चंदन राम रमेश चन्द्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल