Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में मौसम फिर बदलेगा मौसम, पांच जिलों में बारिश के आसार*

उत्तराखंड में इस समय मौसम का मिजाज कड़ा हो गया है, जहां प्रदेश भर में शीतलहर का असर देखा जा रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सर्दी का कहर है, और मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, विभाग ने किसी प्रकार का विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन बारिश के चलते लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है, और यहां अधिकतम तापमान 23°C तथा न्यूनतम तापमान 9°C के आसपास रहने का अनुमान है। हालांकि, सुबह और शाम को ठंडक का असर बना रहेगा।

कुमाऊं मंडल में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में रविवार को कोहरा घना हो गया, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और सड़कें पर विजिबिलिटी कम हो गई। शनिवार का मौसम साफ था, लेकिन रविवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक दिन में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि सुबह और रात के समय ठिठुरन से लोग परेशान हैं। कोहरे की वजह से सड़क पर रेंगते वाहन दिख रहे हैं और चालक लाइट जलाकर गाड़ी चला रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड