Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई, आयोग से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग*

उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने कुछ क्षेत्रों में चुनावी गड़बड़ी की आशंका जताई है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला।

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने विशेष रूप से हरिद्वार जिले में कुछ मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त से अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा बरतने की मांग की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से यह भी आग्रह किया कि 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग मत पेटियों और मतगणना की वीडियो ग्राफी के माध्यम से निगरानी की जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग को कुछ सुझाव भी दिए हैं, ताकि नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भगवानपुर के शाहपुर में राशन डीलर द्वारा लोगों से आधार आईडी जमा कराई जा रही है, जिससे मतदान के लिए उन पर दबाव डाला जा सकता है।

इसके अलावा, कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मताधिकार का संरक्षण सुनिश्चित करने की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि कुछ क्षेत्रों से मतदान कर्मियों के मतदान की व्यवस्था को लेकर शिकायतें आई हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त ने इन शिकायतों का संज्ञान लिया और कर्मचारियों के 100% मतदान को सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड