उत्तराखंड
*नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी*
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रविवार को नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नंबर वन बैंड के पास एक युवक का शव पाया गया।
पुलिस प्रारंभिक जांच में इस बात का संकेत दे रही है कि अत्यधिक नशे की हालत में ठंड के कारण युवक की मौत हो सकती है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय जितेंद्र कुमार, पुत्र जगदीश लाल, निवासी बेलुवखान के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि इस मामले की सही वजह सामने आ सके। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।