उत्तराखंड
*उत्तराखंड में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा भागने में सफल*
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर में रविवार रात एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में सघन कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
पुलिस के मुताबिक, रविवार रात मंगलौर कोतवाली की टीम गश्त पर थी और गंगनहर पटरी मार्ग पर लिब्बरहेड़ी गांव की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रुकने का इशारा किया। जैसे ही पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की, बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों को घेरने की कोशिश की।
जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसे कहीं भी नहीं पाया गया। घायल बदमाश को पुलिस ने रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल और एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी डोभाल ने बताया कि 13 और 14 जनवरी को गंगा स्नान के मद्देनजर मंगलौर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक को पुलिस ने देखा और उसका पीछा किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान शेर खान (पुत्र पुन्ना), निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शेर खान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं और वह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।