Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड शासन ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल*

उत्तराखंड शासन ने अफसरशाही पर बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश में 6 आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट को स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट में बैठे तीन आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसके अलावा, देहरादून के तीन पीसीएस अधिकारियों को भी तबादला किया गया है।

अल्मोड़ा की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को अब संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर नियुक्त किया गया है। पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है। पौड़ी की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून का पद सौंपा गया है।

इसके अतिरिक्त, वेटिंग लिस्ट में शामिल तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं:

– आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी नियुक्त किया गया है।

– आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया गया है।

– आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल नियुक्त किया गया है।

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने भी अपने जिले से तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं:

– चकराता उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा को उप जिलाधिकारी डोईवाला नियुक्त किया गया है।

– अपर्णा ढौंडियाल को डोईवाला से चकराता उप जिलाधिकारी बनाया गया है।

– गौरी प्रभात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद से हटाकर कालसी उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उम्मीद जताई जा रही है कि इन तबादलों के बाद कई और आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हो सकते हैं, और इसकी लिस्ट जल्द ही जारी की जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड