Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- परिवहन विभाग में कई अधिकारी इधर-उधर*

उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। विभाग के अंतर्गत स्थापित चैकपोस्टों के 14 सचल दलों एवं 10 इन्टरसेप्टर दलों का गठन करते हुए चैकपोस्टों पर तैनात परिवहन कर अधिकारियों को निकटवर्ती सचल दलों एवं इन्टरसेप्टर दलों पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके आदेश परिवहन आयुक्त की ओर से जारी किए गए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार अनुसार जगदीश चन्द्र को जसपुर सचल दल से बागेश्वर इन्टरसेप्टर, नन्दन प्रसाद आर्य को जसपुर सचल दल से संभागीय परिवहन कार्यालय पौड़ी, प्रमोद कर्नाटक को उपसंभागीय परिवहन कार्यालय रूद्रप्रयाग से जसपुर सचल दल, आनन्द प्रकाश गुप्ता को रूद्रपुर से तिमली सचल दल में स्थानान्तरित किया गया है।

वहीं, परीक्षित भंडारी को भगवानपुर सचल दल से उपसंभागीय कार्यालय उत्तरकाशी, भारत भूषण को चिड़ियापुर से उपसंभागीय परिवहन कार्यालय कर्णप्रयाग, प्रमोद चौधरी को हल्द्वानी इंटरसेप्टर से टनकपुर, मुकुल अग्रवाल को मझोला सचल दल से उपसंभागीय परिवहन कार्यालय टिहरी भेजा गया है।

जबकि अनिल नेगी को रूड़की से कर्णप्रयाग, मुकेश भारती को गोर्वधनपुर से रूद्रप्रयाग, आशुतोष डिमरी को तिमली से सुतईया, मुकुल मरवाल को काशीपुर से तिमली सचल दल, रविन्द्र पाल को गोवर्धनपुर से मझोला और महावीर सिंह नेगी को कुल्हाल सचल दल से मझोला सचल दल भेजा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड