Connect with us

उत्तराखंड

*युवक ने पत्नी पर लगाया पुत्री की हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस*

उत्तराखंड में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पति ने पत्नी पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। घटनास्थल चंडीगढ़ का है। जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी नदीम चंडीगढ़ के रामगढ़ में रहता है। पत्नी और ढाई साल की बच्ची भी उसके साथ ही वहां रहते थे। रविवार रात को नदीम अपनी पत्नी और ढाई साल की बच्ची के साथ रुड़की पहुंचा। बच्ची मृत अवस्था में थी। नदीम ने बताया कि उसकी बच्ची की सामान्य मौत नहीं है। उसकी ही पत्नी ने बच्ची को मार दिया है। यह बात जब परिचत और परिजनों को पता चली तो वहां हंगामा होने लगा।

मामले की जानकारी पाकर कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक आरके सकलनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। नदीम ने पुलिस को बताया कि पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका है। उसे एक ढाई साल की बच्ची है, जो उसके साथ रहती थी। जनवरी माह में उसने दूसरी शादी की थी। इसके बाद वह अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर चंडीगढ़ ही चला गया था। नदीम ने बताया कि 16 अगस्त को वह अपने दोस्त के साथ किसी काम से अमृतसर गया था।

इस दौरान उसकी पत्नी का फोन आया। उसकी पत्नी ने बताया कि बच्ची को टॉयलेट में गिरने से चोट लग गई है। यह सुनकर नदीम ने कहा कि उसे समीप के अस्पताल में ले जाओ। कुछ देर बाद फिर से उसकी पत्नी का फोन आया, उसने बताया कि बच्ची अब ठीक है। रात 12 बजे वह अपने घर पहुंचा, बच्ची को उसने आइसक्रीम खिलाई। इसके बाद वह लोग सो गए, लेकिन सुबह के समय जब वह उठा तो बच्ची नहीं उठी। उसे हिलाया, लेकिन फिर भी बच्ची नहीं बोली।

इस पर वह तुरंत ही उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है। नदीम के मुताबिक बच्ची के शरीर पर चोट के निशान थे। चंडीगढ़ पुलिस ने बच्ची का पीएम कराया। पीएम करने के बाद वह रुड़की आ गए। नदीम का आरोप है कि उसकी पत्नी ने ही उसकी बच्ची को बेरहमी से पीटा है। जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

पत्नी का कहना है कि उसने बच्ची को नहीं मारा है। बच्ची रो रही थी उसने बस उसको थप्पड़ मारा था। कंघे से उसको पीटा था, लेकिन उसने बच्ची की हत्या नहीं की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामला चंडीगढ़ से जुड़ा है। चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा। बच्ची को दफना दिया गया है। मामले की जांच अभी चल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड