Connect with us

उत्तराखंड

*मौसम पूर्वानुमान- नैनीताल समेत इन जिलों में भारी बारिश की संभावना*

उत्तराखंड के 6 जिलों में मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से परेशानी हो सकती है। जबकि पर्वतीय जिलों में विशेष सतर्कता की अपील की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में कई दौर की तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। इसके चलते मैदानी इलाकों में जलभराव होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, पर्वतीय जिलों में तेज बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय भी सतर्कता के साथ रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड