Connect with us

उत्तराखंड

*डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, प्रदर्शन*

उत्तराखंड के चमोली में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इसे लेकर जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया। जबकि सांस लेने में दिक्कत के चलते नवजात को श्रीनगर रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रविता देवी पत्नी कविराज वाल्मीकि को प्रसव पीड़ा होने पर बीती शाम करीब जिला अस्पताल गोपेश्वर में में भर्ती किया गया था। सुबह करीब छह बजे डिलीवरी के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि भर्ती करने से लेकर प्रसव होने तक कोई डॉक्टर नहीं आया। प्रसव के बाद एक डॉक्टर आए थे, उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड