Connect with us

उत्तराखंड

*महिला का शव पेड़ में लटका मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला के आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रातः स्कूल जा रहे बच्चों को एक महिला का शव पेड़ पर लटका मिला। इससे बच्चों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और पुलिस को इतल्ला की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।

पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि महिला की शिनाख्त बिल्दे गांव निवासी गीता देवी (43) पत्नी हरीश चंद्र के रूप में हुई है। बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतका के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड