Connect with us

उत्तराखंड

*फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ गई कई बच्चों की हालत, अस्पताल भर्ती*

उत्तराखंड की राजधानी दून में फूड प्वाइजनिंग से दो दर्जन से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गई। यह मामला आजाद कॉलोनी स्थित मदरसा जामियातुस्सलाम अल इस्लामिया में सामने आया है। यहां से 30 छात्रों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर दून अस्पताल में लाया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात खाना खाने के बाद मरदसे के बच्चों की हालत बिगड़नी शुरू हुई। इससे मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक उनके उपचार में जुट गए।

अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नवजोत सिंह ने बताया कि उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लेकर बच्चों को संचालक मुफ्ती रईस कासमी और अनवर आलम समेत अन्य ने बच्चों को भर्ती कराया।

इमरजेंसी में बाल रोग विभाग के डॉक्टरों को दिखाया गया है। बच्चों की उम्र 10 से 15 साल है। मदरसा संचालक ने बताया कि बच्चों ने साढ़े नौ बजे के करीब खाने में आलू बैंगन की सब्जी खाई थी। जिसके बाद उनका तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल लाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड