उत्तराखंड
*उत्तराखंड में फिर हादसाः अनियंत्रित बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत*
उत्तराखंड में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। गढ़वाल मंडल के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रशासन ने घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिरकर एक पेड़ से टकराकर रुक गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है।
यह दुर्घटना सत्याखाल के पास हुई, जहां बस (संख्या UK12PB0177) पौड़ी से देहलचौरी की ओर जा रही थी। जैसे ही बस खाई में गिरी, उसके परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं और स्थानीय लोग भी घायलों की मदद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव सहायता जल्दी से पहुंचाई जाए।
यह हादसा उत्तराखंड में 12 जनवरी को सामने आए तीन बड़े हादसों में से एक था। दिन की शुरुआत में हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, टिहरी जिले के गूलर क्षेत्र में एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।