Connect with us

इवेंट

*नैनीतालः मकर संक्रांति और बसंत पंचमी पर धार्मिक आयोजन करेगी श्री राम सेवक सभा*

नैनीताल: मकर संक्रांति के अवसर पर श्री राम सेवक सभा ने 14 जनवरी 2025 को दोपहर 1:30 बजे खिचड़ी प्रसाद का आयोजन करने का ऐलान किया है। सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने श्री राम सेवक सभा परिवार की ओर से सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी और इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर 2 फरवरी 2025 को सभा भवन में सामूहिक यज्ञोपवीत और जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक बटुकों को पहले से सभा भवन में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। साथ ही, बसंत पंचमी के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी सभी को आमंत्रित किया गया है।

श्री राम सेवक सभा, जो 1918 में स्थापित हुई थी, ने हमेशा संस्कृति की रक्षा की है और धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन सहयोग से उत्तराखंड की संस्कृति का प्रसार किया है। यह संस्था पूरे वर्ष भर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों का संचालन करती रही है, जिससे लोगों में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बनी रहती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट