Connect with us

उत्तराखंड

*कैरम में दिनेश, तनुजा और कैरम में सागीर व रेनुका रहे अव्वल*

नैनीताल। भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर मध्य क्षेत्र कानपुर के शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को हल्द्वानी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक डी के जोशी  ने पुरस्कार वितरित किए।

 शतरंज में पुरुष वर्ग के विजेता, दिनेश के  शर्मा व उपविजेता गजेंद्र सिंह रहे। जबकि महिला वर्ग के विजेता  तनुजा कौशल व उपविजेता पूनम दुबे रही। कैरम में पुरुष वर्ग के विजेता सागीर अहमद , उपविजेता ज़हीर अहमद व महिला वर्ग के विजेता  रेनुका रॉय व उपविजेता शिवांगी कन्नौजिया रहे।हल्द्वानी मंडल के खेल सचिव केo एनo भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार  के साथ-साथ एक पौधा वितरित करके एक अनूठी पहल की तथा सभी से आग्रह किया कि  इस पौधे को अपने साथ सुरक्षित रूप से रखते हुए रोपित करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डी के जोशी, विशिष्ट अतिथि एससी गौतम, प्रादेशिक प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) ने कार्यक्रम का पुरस्कार वितरित किए।

हल्द्वानी मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्ष एसo केo वर्मा, प्रबंधक (कार्मिक एवं औo संo) द्वारा मुख्य अतिथि, खिलाड़ियों एवं आयोजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, दिनेश शर्मा (अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर शतरंज), ज़हीर अहमद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (कैरम), बृजेश अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (शतरंज), हरीश तिवारी, अभिषेक पांडे, संजीव सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया ।

 आयोजन समिति के सचिव  बीo एसo ह्यांकी, शाखा प्रबंधक नैनीताल निखिल चौहान एवं समिति के सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने  के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन पंकज त्रिपाठी ने किया। समिति में केवल भट्ट, अशोक  कश्यप, राजेश, करन मेहरा, रवि कांत राजू, हेम कांडपाल, हरीश  नयाल, मुकुल  सनवाल,  मीना एवं मिस पूनम सरोज सम्मिलित रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड