Connect with us

उत्तराखंड

*युवक का शव पेड़ में लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी*

उत्तराखंड के कुमाऊं के नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पेड़ में लटका मिला है। पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है। जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम पूछड़ी में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। ग्राम वासियों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जानकारी जुटाई। एसएसआई मनोज नयाल ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया कि मृतक का नाम गौरव बोरा उम्र 23 साल पुत्र गोपाल बोरा है। प्रथम दृष्टया युवक का फांसी लगाकर आत्महत्या करना माना जा रहा है। उधर मृतक गौरव के पिता गोपाल बोरा ने आशंका जताई  कि उसके पुत्र की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड