Connect with us

उत्तराखंड

*लद्दाख सीमा पर शहीद ह‌ुआ उत्तराखंड का एक और जवान*

उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर है। प्रदेश का लाल लद्दाख सीमा पर शहीद हो गया है। जवान की शहादत की सूचना मिलते ही परिजनों कोहराम मचा हुआ है।

भारतीय सेना में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के सरनौल गांव निवासी श्रवण चौहान का गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर सेना ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान श्रवण का देहांत हो गया।

श्रवण की मौत की सूचना से उसके गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर चौहान भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात थे। श्रवण का पार्थिव शरीर आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचाया गया। चंडीगढ़ से भारतीय सेना एंबुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से मृतक जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सरनौल पहुंचाएगी।

जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह राणा ने बताया कि श्रवण चौहान पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर के थे। इनका एक बड़ा और दूसरा छोटा भाई भी सेना में भर्ती है। उनके माता-पिता गांव में खेतीबाड़ी का कार्य करते है। शहीद श्रवण 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। श्रवण अविवाहित था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड