Connect with us

उत्तराखंड

*नाॅर्थ जोन चैंपियनशिप- भारत की बेटी रिनिषा हुई चोटिल, इतने दिन खेल से रहेंगी दूर*

U-14 की नेशनल चैंपियन उत्तराखण्ड और भारत की बेटी हल्द्वानी निवासी रिनिषा लोहनी पटियाला में चल रहे नाॅर्थ जोन चैंपियनशिप में अपने दूसरे मैच में दाहिने हाथ की कोहनी में चोटिल होकर बाहर हो गयी। तत्काल ही रिनिषा को चिकित्सकीय उपचार दिया गया और हाथ में प्लास्टर चढा दिया गया है।

दूरभाष पर डाॅक्टर से वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया कि रिनिषा अगले करीब 50 दिनों तक खेल से दूर रहेगी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि गहरी चोट होने के बाद भी रिनिषा को अपनी चोट से ज्यादा दुख टूर्नामेंट से बाहर होने पर है, जिससे उसकी मार्शल आर्ट के प्रति दीवानगी, और मजबूत मानसिकता का भी पता चलता है।

यहाॅ यह भी बताना आवश्यकता है कि रिनिषा ने इसी टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में नाॅक आउट जीत दर्ज की थी। स्थानीय प्रशासन/लोगों के साथ अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा बिटिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हम भी रिनिषा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड