Connect with us

उत्तराखंड

*मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने नगर पालिका को दी बरसातियां और छतरियां*

नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा आज नगर पालिका सफ़ाई कर्मियों के लिए 100 बरसातियाँ तथा 50 छतरियाँ अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा और प्रभारी सफ़ाई निरीक्षक हिमांशु को उपलब्ध कराई गई।

बारिशों के मद्देनज़र हमारी पालिका के सफ़ाई और अन्य कर्मी अपना कार्य करने के साथ बारिश से अपना तथा संभव बचाव कर सकें और नैनीताल में साफ़ सफ़ाई का काम नियमित रूप से हो सके इस विचार से व्यापार मंडल ने यह सहूलियत नगर पालिका सफ़ाई कर्मियों के लिए प्रदान करी है।

पालिका कर्मी शहरवासियों और नैनीताल के लिए ही कार्यरत हैं और इसमें व्यापार मंडल द्वारा विशिष्ट रूप से सफ़ाई कर्मियों को अपने काम में साहूलियत मिल सके ऐसा सोच व्यापार मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया।

इस मौक़े पर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के विकास जयसवाल, तरुण कांडपाल, शिव शंकर मजूमदार, अमरप्रीत सिंह ‘नोनू’, सुमित खन्ना और अध्यक्ष पुनीत टंडन शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड