Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*भारी बारिश की चेतावनी के बीच यहां गुरूवार को स्कूलों में अवकाश*

मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर नैनीताल जिले में स्कूलों में 4 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 4 से 6 जुलाई के बीच नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा (रेड एलर्ट) होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। वर्तमान में हो रही बारिश और नदियों, नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये अपर जिला मजिस्ट्रेट/ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फिंचाराम चौहान ने 4 जुलाई को जिले के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 04 जुलाई को जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एंव आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड