Connect with us

उत्तराखंड

*बारिश से दहशत- घरों में घुस गया गंदा पानी और मलवा, लोग भागे*

उत्तराखंड में बारिश एक बार फिर तबाही मचाने लगी है। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के रानीधारा में बारिश से आपदा जैसी स्थिति बन गई है। यहां गंदे पानी के साथ बहकर आया मलवा कई घरों में घुस गया। इससे लोग खासे परेशान हैं।

बारिश के बीच अल्मोड़ा के रानीधारा में गंदा पानी और मलबा घरों में घुसने से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। स्थिति यह हो गई कि लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग निकले। लोगों ने राहत के लिए डीएम, विधायक और पूर्व विधायक को फोन किए, लेकिन उनके फोन बंद रहे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में रानीधारा सड़क में सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया गया था, इससे सड़क और नालियां क्षतिग्रस्त हैं। लंबे समय बाद भी सुधारीकरण न होने से बारिश में सड़क का मलबा घरों में घुस गया। ऐसे में लोग डरे हुए हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड