Connect with us

उत्तराखंड

*ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने गौला में हुड़दंग मचाने वालों पर की कार्यवाही*

ऑपरेशन मर्यादा के तहत हल्द्वानी में गौला नदी में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसके तहत 40 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही 2 वाहन सीज किए और 16 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

“ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत काठगोदाम क्षेत्र में चित्रशिला घाट के पास रानीबाग और एचएमटी लमजाला के पास नदी में नहाने गए लोगों पर कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर ऐसे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने इस बीच 40 लोगों के चालान किए। साथ ही बिना कागजात के दो वाहनों को सीज करने के साथ ही 16 के चालान किए गए।

इस दौरान पुलिस ने नदी में नहाने के लिए सड़क पर खड़े वाहनों को भी चौकी मंगवा लिया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में एसओ विमल मिश्रा, एसआई फिरोज आलम, मनोज कुमार, एएसआई अरविंद सिंह, कांस्टेबल उमेश प्रसाद, करतार सिंह, महेश बृजवाल, चिंटू कुमार, महिला कांस्टेबल शीला कुंवर शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड