Connect with us

उत्तराखंड

*महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार*

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महिला के शारीरिक शोषण का मामला प्रकाश में आया है। मुंह बंद रखने के लिए आरोपी ने पीड़िता को डराया-धमकाया। इस मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बीते माह थाना गंगोलीहाट थाने में एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सूरज कुमार द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधर पर पुलिस द्वारा धारा 376, 506 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले में चौकी प्रभारी पनार हरीश सिंह व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम द्वारा आरोपी सूरज कोहली निवासी ग्राम बैसौली, देवराला थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को होशियारपुर रोड थाना रामामंडी जिला जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक हरीश सिंह , उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र पाठक, हेड कांस्टेबल पंचानन मंडल, हेड कांस्टेबल दिगंबर खाती व हेम चंद्र सिंह, कांस्टेबल उमेश सती व कमल तुलेरा शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड