Connect with us

उत्तराखंड

*गेठिया श्री देवी मां मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ शिव पुराण शुरू*

नैनीताल। गेठिया के श्रीदेवी मां मंदिर में गुरूवार को शिव पुराण शुरू हो गया है। इसके शुभारंभ में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर हिस्सा लिया।

आचार्य सुरेश बहुगुणा के व्यासत्व में होने वाली यह कथा 19 मई तक चलेगी। इसका समापन 19 मई को हवन पूजन और विशाल भंडारे के साथ होगा। इस दौरान नवीन पंत, किशन रावत, जगत सिंह, मोहन कुरिया, लक्ष्मण सिंह, मनोज किरोला, मनोज बगड्वाल, रोहित लोहनी, रवि जोशी आदि साहित गौण के बच्चे, महिलाओं ने भागीदारी की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड