Connect with us

उत्तराखंड

*लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड में पांच बजे तक इतने प्रतिशत मतदान, युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह*

हल्द्वानी। उत्तराखंड की पांच सीटों पर प्रातः 7 बजे शुरू हुआ मतदान सायं 5 बजे समाप्त हुआ। पांचों सीटों पर पांच बजे तक वोटिंग परसेंटेज 53.56 प्रतिशत रहा। मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। नैनीताल में कई-कई किमी दूर जाकर मतदान किया गया।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। जिले में बंपर वोटिंग हुई है। शाम 5 बजे तक नैनीताल जिले की छह विधानसभाओं में 57.09 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। शाम पांच बजे तक अल्मोड़ा में 44.43, गढ़वाल में 48.79, हरिद्वार में 59.01, नैनीताल में 59.36 और टिहरी में 51.01 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में 44.95, चमोली में 45.16, रूद्रप्रयाग में 45.07, टिहरी गढ़वाल में 36.03, देहरादून में 45.13, हरिद्वार में 51.94, पौड़ी गढ़वाल में 40.84, पिथौरागढ़ में 37.46, बागेश्वर में 41.08, अल्मोड़ा में 36.54, चंपावत में 42.35, नैनीताल में 47.56 और उधम सिंह नगर जिले में 51.3 प्रतिशत वोटिग हो चुकी थी।

मतदान को लेकर नये मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। नैनीताल में कई नए मतदाताओं ने कई-कई किलोमीटर दूर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य के 83,37914 मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड