Connect with us

उत्तराखंड

*नवरात्र पर होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जरूरतमंद कन्या के विवाह में मदद को बढ़ाए हाथ*

नैनीताल। नवरात्रों में नौ दिन तक देवी की पूजा की जाती है। वहीं सामाजिक कार्यों में पर चढ़कर प्रतिभा करने वाला होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा नवरात्रों के पहले दिन जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग राशि दे कर परिवार की मदद की है।

नगर के केन्फील्ड निवासी राजेंद्र आर्य की पुत्री रेनू का 16 अप्रैल को विवाह है।जिसके लिए  होटल वह रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा परिवार की आर्थिक रूप से मदद की है। इसके बाद परिजनों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और 16 अप्रैल को उनकी पुत्री की शादी है तो होटल एसोसिएशन ने हमेशा की तरह परिवार की मदद करने की सोची जिसके लिए उनको 21 हजार रुपये का चेक दिया गया।और जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन दिया है।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह,महासचिव वेद साह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड