Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस की कार्यवाही- दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 25 पेटी शराब बरामद*

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है। लालकुआं पुलिस टीम ने जहां 15 पेटी अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं भवाली पुलिस ने दस पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा है।

पुलिस के अनुसार लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  सुरेश चंद्र जोशी पुत्र श्री उर्वादत्त जोशी निवासी कोटाकुना पोस्ट खटोला थाना दन्या जिला अल्मोड़ा हाल निवासी पाडलीपुर मोटाहल्दु को जिओ पेट्रोल पंप  मोटा हल्दु लाल कुआं के पास से 15 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

वहीं भवाली पुलिस टीम ने हिमांशु जोशी पुत्र सुरेश चंद्र जोशी निवासी बसगांव सिमरार थाना भवाली को काकड़ीघाट तिराहा के पास मेटला गाँव जाने वाली सड़क के बाये और दुकान से 10 पेटी में 480 पव्वे देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली भवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक  कार्यवाही की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड