Connect with us

उत्तराखंड

*पुरानी कार बेचने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, पुलिस को सौंपी तहरीर*

हल्द्वानी। यहां सस्ते दामों में पुरानी कार बेचने के नाम पर ठगों ने एक युवक को झांसे में ले लिया और लाखों की रकम हड़प ली। इसके बाद न तो युवक को मिली और न ही रकम वापस लौटाई गई। मामले में पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में भोटिया पड़ाव स्थित गोविंदपुरा निवासी निर्मलजीत सिंह ने कहा है कि पंजाब के मानसा स्थित ज्वारिका रोड निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ रिंकू से उनकी जान पहचान है। आठ लाख रुपये की ऑडी कार दिलाने के नाम पर उसने 1.96 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद कार लेने दिल्ली बुलाया। वहां पहुंचने पर टालमटोल शुरू कर दी। साथ ही बहाने बनाकर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर निर्मलजीत सिंह को हल्द्वानी वापस भेज दिया। आरोप है कि न तो रकम वापस दी जा रही है और न ही कार दी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने धाखाधड़ी के आरोप में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड