Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बने आसार*

देहरादून।  पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आगामी दो दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर हिमपात के साथ ही निचले हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना है।

22 और 23 दिसंबर को राज्य की उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 22 और 23 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है।

कुछ पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से तापमान में कमी आएगी। पारा गिरने के साथ ही कोहरे की दस्तक से ठंड में इजाफा होगा। तराई भाबर क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। तराई क्षेत्र में कोहरा छाने से रात में सर्दी बढ़ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड