Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को अवैध तमंचा और स्मैक के साथ किया गिरफ्तार*

हल्द्वानी। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को अपराध एवं नशा मुक्त बनाये जाने हेतु समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस व जिला स्तरीय एएनटीएफ टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों मनोज कश्यप पुत्र चेतराम कश्यप निवासी लालडांट रोड निकट संतोषी माता मंदीर विठौरिया न0 1 पो0 हरिपुर नायक थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 22 ग्राम नाजायज स्मैक, तथा आकाश कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी लाल डांट रोड, विठोरिया न0 1 पो0 हरिपुर नायक थाना मुखानी उम्र 26 वर्ष के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व मोटरसाईकिल संख्या- यूके 04 एके 8370 से परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर कर लिया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी चोरी, स्मैक तस्करी व मारपीट के मामलों में जेल जा चुके है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उ0नि0 अनिल कुमार, कां0 मुन्ना सिंह, का0 अमनदीप सिंह, एएनटीएफ का0 सोनू सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड