Connect with us

उत्तराखंड

*घास काट रही महिला खाई में गिरी, हुई दर्दनाक मौत*

चमोली। हेलंग इलाके में मवेशियों के लिए चारा काट रही महिला एकाएक पैर फिसलने से खाई में जा गिरी। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सलूड़ निवासी पूजा देवी (30) पत्नी कुलदीप लाल चारा पत्ती लेने के लिए जंगल गई हुई थी। जंगल में घास काटने के दौरान पूजा का पैर फिसल गया और वह सीधा नीचे गहरी खाई में जा गिरी। मृतका पूजा के साथ जंगल गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

जोशीमठ थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि साथ गई महिलाओं से पूछताछ कर मृतक महिला पूजा की मौत की विस्तृत जांच की जा रही है। इधर इस घटना से मृतका के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड