Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में नाली में आपस में लिपटे मिले महिला-पुरूष के शव, क्षेत्र में दहशत*

देहरादून। राजधानी के प्रेम नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां यहां चाय बागान महिला और पुरुष के शव बरामद किए गए हैं। दोनों के शव आपस में लिपटे मिले हैं। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पुरुष अपने घर से सुबह के वक्त टहलने निकल था। लेकिन, जब काफी समय बाद नहीं लौटा तो परिजन वहां पहुंच गए। उसके बगल में एक महिला का भी शव था। घटना चाय बागान के दारु चौक की है। मृतक पुरुष का नाम संदीप मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला है। जबकि, महिला का नाम हेमलता निवासी पीतांबरपुर है। हेमलता कोठियों में खाना बनाती थी।

जबकि सुनील सेना से सेवानिवृत्त है। संदीप सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से सैर के लिए निकला था। इसके बाद जब वापस नहीं आया तो परिजनों और पुलिस ने तलाश की। मोबाइल लोकेशन दारू चौक की आई तो सब वहां पहुंचे। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए नाली में पड़े थे। नाली में पानी था। जिसके ऊपर से ही संदीप और हेमलता के डूबे हुए चेहरे नजर आ रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड