Connect with us

उत्तराखंड

*कलयुगी बेटे ने लोहे की रॉड से मां की कर डाली निर्मम हत्या, गिरफ्तार*

देहरादून। डालनवाला थाना क्षेत्र में बेटा ही अपनी मां का कातिल बन गया। उसने लोहे की रॉड से हमला कर मां की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपने हाथ की भी नस काट ली। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार  डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में सीओ मलखान सिंह का मकान है। श्री सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए।

इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य की भी हाथ की नाश काटी हुई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड