Connect with us

उत्तराखंड

*यहां मिला अधेड़ का शव, दो दिन से था लापता, परिजनों में कोहराम*

रानीखेत। दो दिन से लापता अधेड़ का शव यहां गांधी पार्क में पड़ा मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांधी चौक के स्थानीय दुकानदारों को गांधी पार्क में एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ दिखा। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लिया।

मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय जगदीश चंद्र के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक दो दिन से घर से लापता था। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड