Connect with us

उत्तराखंड

*मंदिर में चोरी कर रहा था चोर, पुजारी के शोर मचाने पर लोगों ने दबोचा*

हल्द्वानी। गौलापार स्थित लोकेश्वर महादेव मंदिर में एक चोर ने सेंध लगा दी। वह मंदिर से मूर्ति और घंटियां चुराने लगा। इस बीच पुजारी के शोर मचाने पर लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार गौलापार देवलातल्ला स्थित लोकेश्वर महादेव मंदिर में 7 नवम्बर की शम एक चोर घुस गया। वह मंदिर से पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति, शिवलिंग, तीन घण्टी समेत अन्य सामान चोरी कर भाग रहा था कि तभी पुजारी की नजर उस पर पड़ गई। इस पर पुजारी ने शोर मचा दिया।

शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और घेराबंदी कर चोर को दबोच लिया गया। उसे धुनाई लगाने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में चोर ने अपना नाम राहुल थापा बताया है। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड