Connect with us

उत्तराखंड

*जुए की चौपाल पर पुलिस का छापा, मची भगदड़, कई जुआरी गिरफ्तार*

रामनगर। दिवाली पर्व के आगाज में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने-खिलवाने वाले 06 व्यक्तियों को रामनगर एवं लालकुऑ पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से जुआ सामग्री के साथ हजारों की नगदी बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दिवाली पर्व के आगमन पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खिलवाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में एसपी सिटी श्री हरवंस सिंह एवं एसपी क्राइम/यातायात डॉ0 जगदीश चन्द्र के पर्यवेक्षण में जनपद में लगातार चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।

इस क्रम में बीती रात कोतवाली रामनगर के छोई में उ0नि0 मनोज नयाल, हे0का0 हेमन्त, हे0का0 राजेश, का0 विजेन्द्र, का0 विपिन शर्मा एवं कोतवाली लालकुऑ क्षेत्र में मालडा बाइक सर्विस सेन्टर की दुकान में बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गौरव जोशी, का0 दयाल नाथ द्वारा चैकिंग के दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 52 ताश पत्ते एवं कुल 57,400 रूपये बरामद किया गया है। उक्त मामलों में कोतवाली रामनगर एवं थाना लालकुऑ में 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

कोतवाली रामनगर-

1- राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बम्बाघेर रामनगर

2- किशन पुत्र विशन राम निवासी गेबुआ कालाढूंगी

बरामदगी- 52 ताश पत्ती एवं 48500 रूपये

कोतवाली लालकुऑ-

1- विनोद सिंह पुत्र भूषण सिंह नि0 इन्द्रा नगर लालकुआं

2. महिपाल पुत्र पान सिंह नि० पुराना खत्ता लालकुआं

3. नन्दन सिंह पुत्र मोहन नि0 तिवारी नगर लालकुआं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड