Connect with us

उत्तराखंड

*एएनटीएफ ने दबोचा अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर, लाखों की चरस बरामद*

पिथौरागढ़। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तराखंड ने नशा तस्करों की फिर कमर तोड़ी है। टीम ने पिथौरागढ़ इलाके से एक अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 1.6 किलो चरस बरामद की गई है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल शाम को स्थानीय पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जनपद पिथौरागढ़ के थाना मुनस्यारी क्षेत्रअंतर्गत 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 1 किलो 616 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस अपने गांव में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। ANTF टीम एवं स्थानीय एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त को मदकोट रोड मुनस्यारी से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त उत्तम सिंहपुत्र नारायण सिंह निवासी साईपोलो थाना मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ के कब्जे से 1 किलो 616 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, उ0 नि0 विपिन चंद्र जोशी, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी जितेंद्र कुमार, स्थानीय पिथौरागढ़ टीम उ0नि0 भुवन चंद्र मासीवाल, उ0 नि0 हेमचंद तिवारी, हेड कांस्टेबल प्रदीप कन्याल, कांस्टेबल आनंद खनका, कांस्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल सोनू कार्की, कांस्टेबल प्रेम सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड