Connect with us

उत्तराखंड

*यहां चोरों ने घर को बनाया निशाना, हजारों की नगदी उड़ाई*

हल्द्वानी। यहां चोरों ने बंद घर में सेंध लगा दी। घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर हजारों की नगदी ले उड़े हैं। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में  हरीश सिंह कोरंगा पुत्र प्रेम सिंह कोरंगा निवासी जवाहर ज्योति शिवपुरी दमुआढूंगा ने कहा कि वह नवरात्रि में पूजा पाठ के लिए आने पैतृक गांव तेजम जिला पिथौरागढ़ गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी शांति कोरंगा भी 23 अक्टूबर को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पिथौरागढ़ गई हुई थी। इसी दिन रात में दो अज्ञात चोर ताला तोड़ कर उनके घर में घुस गए। चैनल में लगे ताला तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए।

जिसके बाद चोर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर शांति कोरंगा अगले दिन हल्द्वानी पहुंच गई और वह खुद भी हल्द्वानी आ गए। हरीश कोरंगा का कहना है कि उसकी पत्नी शांति नगर निगम की बैंणी सेना की सदस्य है। उसने वार्ड 36 से वसूल की गई 36 हजार 110 रूपए की धनराशि गायब थी। हरीश का कहना है वह धनराशि नगर निगम में जमा की जानी थी। पीड़ित ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड