Connect with us

उत्तराखंड

*शार्ट सर्किट के चलते टैंट हाउस में लगी आग, लाखों की क्षति*

हल्द्वानी। यहां अचानक टैंट हाउस गोदाम में आग लग गई। इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग ‌इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते टैंट हाउस स्वाहा हो गया। तीन दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार हरकपुर क्वीरा निवासी राजेंद्र क्वीरा का नाथुपुर पाडली, लामाचौड़ में राज टैंट हाउस है। बताया जाता है कि आज प्रातः करीब 9 बजे अचानक टैंट हाउस में आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों और सात टैंकरों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान स्वाहा हो चुका था। टैंट हाउस स्वामी का कहना है कि आग से करीब दस लाख का नुकसान हुआ है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड