Connect with us

उत्तराखंड

*फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाकर योजना का लाभ दिलाने का आरोपी गिरफ्तार*

नैनीताल। फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाकर अवैध तरीके नंदा गौरा योजना का  लाभ दिलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेतालघाट में स्थानीय केंद्र संचालित करने के आरोपी ने आय प्रमाण पत्र को ही फर्जी तरीके से बना दिया था।

पुलिस के अनुसार 24 मई को को बाल विकास परियोजना अधिकारी बेतालघाट अनीता सक्सेना की तहरीर पर नन्दा गौरा योजना का लाभ पाने के उद्देश्य से फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार करने पर लाभार्थी के प्राप्त आवेदन पत्र में विभागीय जांच पर प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि होने पर संबंधित के विरुद्ध थाना बेतालघाट में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचक में इस मामले में में अभियुक्त दीपक गोस्वामी पुत्र मदननाथ गोस्वामी निवासी ग्राम चडयूला थाना बेतालघाट हाल बेतालघाट मार्केट थाना बेतालघाट नैनीताल का नाम प्रकाश में आया तथा दोषी पाया गया।

ज्ञात हुआ कि अभियुक्त दीपक गोस्वामी द्वारा देव भूमि जन सेवा केन्द्र बेतालघाट में आपराधिक षडयंत्र कर लाभार्थी को नन्दा गौरा योजना का लाभ दिलाने की नियत से धोखाधड़ी कर लाभार्थी के परिवार की मूल आय प्रमाण पत्र में अंकित परिवार की वार्षिक आय 75000- रुपये की कूटरचना कर 72000 रुपये अंकित कर फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार कर दिया गया। अभियोग में दौराने विवेचना धारा 120 बी भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त दीपक गोस्वामी उपरोक्त को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग उपरोक्त में उसके जुर्म धारा 420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही में लाभार्थी के आय रु72000/- वाले फर्जी आय प्रमाण पत्र में लगायी देव भूमि जन सेवा केन्द्र की मोहर, स्टाम्प पेड व एक प्रिन्टर बरामद किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड