Connect with us

उत्तराखंड

*ट्रांसपोर्ट कंपनी से हो गया हजारों का माल, पुलिस की शरण में पहुंचा पीड़ित*

हल्द्वानी। व्यवसाई ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पर माल का नग गायब करने का आरोप लगाया है। नग में हजारों की कीमत का माल बताया जा रहा है। आरोप है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक इस माल को हड़प गए हैं। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में साईवेन मेडियेकर नाम से कंपनी संचालित करने वाले संदीप गौड़ ने कहा है कि बीते दिनों आकाश इण्टरप्राईजेज दिल्ली से उसे माल के सात नग भेजे गए। इसमें से 6 नग तो नैनीताल ट्रांसपोर्ट कंपनी से उसे मिल गए। लेकिन एक नग गायब हो गया।

नग में करीब 65 हजार का माल बताया गया है। इस संबंध में जब ट्रांसपोर्ट संचालकों से जानकारी ली गई तो उसके साथ अभद्रता की गई। पीड़ित ने ट्रांसपोर्ट संचालकों पर माल गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड